Contact Us Privacy Policy About Home
Best Vastu Tips For Home and Office in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं किसी भी घर की सुख समृद्धि ( Vastu Tips in Hindi For Home and Money ) के लिए उस घर के पंचतत्वों का संतुलित होना अति आवश्यक है। घर में पाई जाने वाली हर वस्तु किसी न किसी प्रकार के तत्व का प्रतिनिधित्व करती है। यदि कोई भी घर वास्तु के अनुसार पूर्ण रूप से व्यवस्थित होता है तो उस घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा रहती है साथ में घर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुख, धनवान एवं निरोगी बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। किसी भी घर के वास्तु दोष के निवारण के लिए घर का डेकोरेशन भी मायने रखता है। घर की परेशानियों को दूर रखने के लिए निम्न वास्तु टिप्स को अपनाया जा सकता है।

  1. किसी भी घर के लिए पूजा का स्थान किस दिशा में हो यह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यदि घर में पूजा स्थान ( Mandir kis disha mein lagana chahie ) कोई अन्य सामान्य वस्तु रखी जाती है तो इसे पूरे इधर के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए पूजा की स्थान के लिए विशेष दिशा मायने करती है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहे तो अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में मन्दिर या पूजा स्थान होना चहिए (Mandir kis disha me hona chahiye)। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पूजा घर के ऊपर क्या नीचे कभी भी टॉयलेट सीढ़ियां यार ऐसी घटना हो।
  2. यदि आपके घर में सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन फिर भी आपके हाथ से धन निकलता जा रहा है तो आपको अपने घर की दक्षिण पूर्व दिशा से नीले रंग को हटाना चाहिए बेहतर होगा यदि इस दिशा में गुलाबी या नारंगी रंग का प्रयोग किया जाए। साथ ही समय समय पर घर के कौन में लगे मकड़ी के जाले धूल आदि को हटाते रहना चाहिए इससे नकारात्मक उर्जा कम होगी।
  3. Ghar me parking kis disha me hona chahiye: यदि आप नया घर बनवा रहे हैं और उसने पार्किंग के लिए स्थान छोड़ रहे हैं तो बेहतर होगा कि घर की पार्किंग उत्तर पश्चिम दिशा में हो यह आपकी घर के लिए शुभ माना जाता है।
  4. Ghar me podha sukhna : यदि आप पेडो और फूलों के शौकीन है और घर पर गमलों में पौधे लगाते हैं तो ध्यान रहे उनमें नियमित रूप से पानी डाला करें कोई भी पौधा सूखना नहीं चाहिए और यदि कोई पौधा सूख जाता है तो उसे तुरंत वहां से हटा देना चाहिए।
  5. Ghar ka darwaja vastu : घर के दरवाजों को खोलते एवं बंद करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।ध्यान रखना चाहिए की दरवाजों से किसी प्रकार की आवाजे नही आनी चहिए।
  6. Puja ghar vastu : यदि आपने घर में पूजा घर बनवा रखा है तो इस बात का खास ख्याल रखें की नियमित रूप से पूजा हो इससे आपको अच्छे फल मिलते हैं और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है एवं इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि दक्षिण पश्चिम की दिशा में बनाया गया कमरा कभी भी पूजा के लिए काम में नहीं लेना चाहिए।
  7. Ghar me rasoi ki disha : यदि आप नया घर बनवा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका किचन रसोई अग्नि कोण में बनाया गया हो।
  8. Dakshin disha me per krke nhi sona chahiye : किसी भी व्यक्ति को सोते वक्त एक बात का खास ख्याल रखना चाहिए की जब वह सोए तो उसके पैर दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए यदि ऐसा होता है तो उन्हें बेचैनी घबराहट और नींद की कमी हो सकती है जिससे स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ सकता है।
  9. शयन कक्ष में सोते वक्त ध्यान रखें कि आपके पैर प्रमुख द्वार की तरफ नहीं होनी चाहिए यदि आप पूर्व दिशा में सिर करके सोते हैं तो आपको स्वास्थ्य लाभ होगा और आध्यात्मिक भावनाओं से जुड़े रहेंगे।
  10. यदि आप भी गमलों में पेड़ पौधे उग आते हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में या कमरे में किसी भी प्रकार का काटों वाला पौधा ना हो।

Vastu Tips in Hindi For Money, Kitchen, health, Office and shop

हिंदू वासु शास्त्र के अनुसार कौन सी दिशा में क्या वस्तु होनी चाहिए उसका उल्टा ही ग्रंथों में मिलता है। आया जानते हैं कौन सी दिशा में क्या होना चाहिए इस बार में:

  • पूर्व दिशा में (Purva disha vastu): जैसा कि आप जानते हैं पूर्व दिशा में सूर्य का उदय होता है यदि अपने घर का मेन गेट हमें हो पूर्व दिशा में हो या खिड़कियां हो तो इनके माध्यम से घर में सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।
  • Paschim disha ka makan kaisa rahata hai पश्चिम दिशा में : यदि इस दिशा में रसोईघर या टॉयलेट बनाया जाए तो शुभ होगा लेकिन ध्यान रहे की टॉयलेट एवं रसोईघर पास पास में ना हो
  • उत्तर दिशा में : घर की अधिकांश खिड़कियां, बालकोनी इस दिशा में हो तो अच्छा होगा वाशबेसिन को भी इस दिशा में रख सकते है और यदि घर का मेंनगेट इस दिशा में है तो बहुत अच्छा होगा
  • दक्षिण दिशा में (Dakshin disha ka vastu) : घर के दक्षिण कौन है में किसी भी प्रकार का फूल ओपन नहीं होना चाहिए सोचालय भी नहीं होना चाहिए। यदि संभव हो सके तो घर की स्थान पर भारी सामानों को रखना चाहिए। यदि इस तरफ खिड़कियां वगेरा रखते हैं तो उनसे नकारात्मक उर्जा गर्मी प्रवेश कर सकती है इसलिए सिर्फ खिड़की वगेरा नहीं रखना चाहिए । इस से घर का कलेश बढ़ता है।
  • उत्तर पूर्व दिशा में (Ishan kon konsa hota h) : इसे इशान कोण भी कहा जाता है यह सांज अलका होता है प्रमुख रूप से दिशा में बोरिंग सेविंग कोलू जल्दी विदिशा में मेनगेट होना अच्छी बात होती है।
  • दक्षिण पूर्व दिशा में: इस दिशा को अग्नि कोण बिका जाता है इस समय बॉय लगे ट्रांसफार्मर आदि रखा जा सकता है।
  • दक्षिण पश्चिम दिशा में (Ghar ke mukhiya ka room kis disha mein hona chahiye) : इस दिशा में फिर क्या दरवाजे आधी नहीं होने चाहिए घर की मुखिया का कमरा यहां बना सकते हैं । 
  • उत्तर पश्चिम दिशा में : इसे वायव्य कोण भी बोला जाता है, तरफ आपका बेडरूम होना शुभ माना जाता है।
  • Ghar me kiska paudha lagana chahiye : घर का आंगन होना बहुत अच्छा होता है जहां पर हम नीम तुलसी जामफल आंवला आदि के पौधे लगा सकते हैं इनकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

यह थे कुछ वास्तु टिप्स जो आपके घर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है। किसी भी प्रकार का संसय होने पर आप अपने किसी ज्योतिषी से सम्पर्क कर सकते है। यदि हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर सांझा करें।